In a massive security lapse, a fake IPS officer entered inside the security cordon of PM Modi ahead of his visit to Patna Sahib on Thursday during Guru Govind Singh's 350th birth anniversary celebration.
गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर पटना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आई। दरअसल पीएम मोदी की सुरक्षा के पहले घेरे में लगी बिहार पुलिस फोर्स में एक फर्जी आईपीएस बन पुलिस को लगभग बीस मिनट तक आदेश देता रहा। इस दौरान पीएम का काफिला आने ही वाला था, वक्त रहते अगर पुलिस अधिकारियों की इसपर नजर न पड़ी होती तो शायद ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता था। पुलिस ने इस फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है।
No comments:
Post a Comment